रामानुजगंज,26 मई 2024 (घटती-घटना)। रामानुजगंज नारद जयंती के अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक कन्हैया लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया। जहां इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित करते हुए। उन्हें जनहित में अपनी आवाज हमेशा इसी प्रकार बुलंद रखने की बात कही गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक सद्भावना प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ देवऋ षि नारद के प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया। इस अवसर पर कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि नारद मुनि ब्रह्मा के मानस पुत्र है। भगवान विष्णु का परम भक्त माने जाते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को नाराद जयंती मनाई जाती है। नारद मुनि को देव ऋषि माना जाता है।वही माना जाता है कि वह देवलोक, भूलोक और पाताल लोक में आते जाते हुए खबरों को इधर-उधर करने का काम भी करते है।इस प्रकार में ब्रह्मांड के पहले पत्रकार थे। पत्रकार उज्जवल तिवारी ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि पत्रकारों के सम्मान में नारद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से हमें और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। पत्रकार संजीव सिंह,सुनील ठाकुर ने भी कहा कि हम अपने उारदायित्व का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हैं ऐसे में जब सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है। पत्रकार पियूष गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता आज बहुत चुनौती पूर्ण कार्य है परंतु इस बीच हम उसे ईमानदारी से निभा रहे हैं। पत्रकार विकाश दुबे,नंद कुशवाहा, मोहम्मद निजाम, अली खान ने कहा हम सब पत्रकार साथी जनहित के मुद्दे को हमेशा उठते रहते हैं कई बार हमें कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है परंतु इसके बाद भी हम अडि़ग होकर कार्य करते हैं। पत्रकार यशपाल दुबे,मितेश केशरी, आरकेडी के सीईओ विक्रांत मालाकार ने कहा कि पत्रकारिता में बहुत सारी चुनौतियां हैं उन चुनौतियों से जूझते हुए हमें पत्रकारिता करना होता है।पत्रकारों की भी अपनी कई समस्याएं होती हैं परंतु वह अपनी समस्याओं को छोड़कर जनहित में कार्य करते रहते हैं। समाजसेवी अजीत गुप्ता एवं नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय मनोकामना ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है जो जनता के मुद्दे को उठाते हैं। पत्रकारों के अच्छे कामों की प्रशंसा एवं उनका सम्मान करना निश्चित रूप से सराहनीय कदम है। युवा नेता अश्वनी गुप्ता ने भी पत्रकारों के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए नारद जयंती की बधाई दी।इस दौरान जुगुल केशरी, वीरेंद्र गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता, अनूप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, आशीष सिंह,राजू केशरी, अमित गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी, डॉ आशीष गुप्ता, सुनील प्रजापति,राम सुंदर, विष्णु पांडे,रघु नन्दन रवि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील गुप्ता, पवन पांडे ने किया वहीं आभार प्रदर्शन अजय यादव के द्वारा किया गया।
