कोरबा,@डिज्नीलैंड मेले के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,जांच में जुटी पुलिस

Share


कोरबा,25 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के बुधवारी स्तिथ महाराणा प्रताप चौक के समीप इन दिनों डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है । जहां बच्चों के लिए कई झूले लगाए गए है एवं विभिन्न प्रकार के वस्तुओं एवं खाने के स्टॉल भी व्यापारियों द्वारा इस मेले में लगाए गए है । बीती रात इस मेले में उार प्रदेश के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जिसकी सूचना मानिकपुर चौकी को दी गई,जिसपर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित डिज्नीलैंड मेले की है । जहां बीती रात तीन लोगों की मौत हो गई । मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सोहेल खान,28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान के रूप में हुई है । तीनों मृतक उार प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं । बताया जा रहा है के तीनों ने रात को खाना खाया जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई । आनन फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हों गई । मौत किन कारणों से हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी । आशंका लगाया जा रहा है के तीन लोगों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई होगी । वहीं फूड पॉइजनिंग से एक साथ तीन लोगों की मौत वो भी एक ही समय में कहीं न कहीं प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है । डिस्नीलैंड मेले में तीन लोगों के मौत के बाद लोगों ने इसे फौरन बंद करने की बात कही है साथ ही लोगों का कहना है के निर्दोष व्यापारियों की मृत्यु की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाए ताकि सत्य सामने आ सके। साथ ही कहा के निगम व प्रशासन का दायित्व बनता है कि उसके हर पहलुओं को प्रतिदिन निरीक्षण व जांच करते रहे ताकि कोई बड़ा हादसा न हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप तीन निर्दोष व्यापारियों की मृत्यु हो गई ।

डिज्नीलैंड मेला के तीन लोगों की मौत पर सांसद ने जताई गहरी संवेदना
डिज्नीलैंड मेला में दुकान संचालित तीन लोगों के आकस्मिक मौत पर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने हॉस्पिटल प्रबंधन से मौत की जानकारी ली व सांसद ने घटना पर दुख जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है व जिला प्रशासन व हॉस्पिटल प्रबंधन से मृतकों को सहयोग व अन्य संभावित प्रभावित लोगों को उचित इलाज का ध्यान रखने को कहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply