रायपुर@धमाके से दहला छत्तीसगढ़ का बेमेतरा जिला

Share


रायपुर,
25 मई 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी बारूद फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के पांच किलोमीटर के गांवों में झटके महसूस किए गए। गांव के कई घरों को इस ब्लास्ट में नुकसान हुआ है। वहीं, ब्लास्ट के संबंध में बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कई लोग मलबे में दबे हुए है। और करीब कई लोगों की मौत की खबर भी मिल रही है। जिस समय ये ब्लास्ट हुआ उस समय सुबह की शिफ्ट में कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे।


ब्लास्ट बेरला थाना के बोरसी स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री की है। बारूद फैक्ट्री में आज (शनिवार) सुबह साढ़े छह बजे धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री पूरी तरह से ब्लास्ट में ढह गई। धमाके में कई लोग घायल और कुछ लोगों की मौत की खबर है। घायलों को रायपुर के लिए रेफर किया जा रहा है। इधर, हादसे के तीन घंटे बाद भी शासन-प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंच पाया था। ब्लास्ट के तीन घंटे बीत जाने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अभी भी ब्लास्ट का धुआं उठ रहा है। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर है। दमकल और पुलिस की टीम रेस्क्यू कर रही है।


बेमेतरा के स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे पर उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने उद्योग, श्रम विभाग को फोन पर निर्देशित किया की तत्काल राहत कार्य शुरू करें। घायल हुए श्रमिकों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करें।हादसे में हुई लोगों की मौत पर मंत्री देवांगन ने गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है। मंत्री देवांगन ने बारूद फैक्ट्री में दुर्घटना के संबंध में फैक्ट्री के द्वारा सुरक्षा व श्रम मानको के पालन के संबंध में शीघ्र परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा पीडç¸तों को नियमानुसार आवश्यक मदद उपलब्ध कराने निर्देशित भी किया।

लिमिटेड में आज दुखद हादसा की खबर आई है। घटना किन वजहों से हुई है, सुरक्षा व श्रम मानको के पालन के संबंध में शीघ्र परीक्षण करने के निर्देश उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पीडç¸तों को आवश्यक राहत दिलाने हेतु निर्देश दिया गया है। विभाग द्वारा राहत और बचाव हेतु सतत निगरानी की जा रही है।


बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना में मृतक परिवार के लिए पांच लाख रुपए और घायलों के लिए पचास हजार रुपए की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है।सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।


फिलहाल घटना की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बेमेतरा कलेक्टर मौके पर है। डिप्टी सीएम अरुण साव मौके पर पहुंचे और चल रहे रेस्क्यू की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिले के बोरसी में एक बारूद फैक्ट्री में अत्यंत हृदय विदारक घटना हुई है। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। बचाव कार्य के लिए आस-पास के जिलों से टीमें बुलाई गई है। मौके पर प्रशासन का राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार किया जा रहा है। प्रशासन का पूरा ध्यान राहत और बचाव कार्य पर है। मैं स्वयं भी घटना स्थल के लिए तुरंत निकल रहा हूं।


छत्तीसगढ़ के बेरला ब्लॉक स्थित ग्राम पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड के बारूद फैक्ट्री में आज शनिवार सुबह ब्लास्ट हो गया, बारूट फैक्ट्री में ब्लास्ट की आवाज से आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। इस घटना में 12 लोगों की मौत और कई मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। ब्लास्ट से घायल मजदूरों को उपचार के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लाया गया है, जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। छह घायलों का उपचार जारी है।


में रवि कुमार कुर्रे (26 वर्ष), नीरज यादव (25 वर्ष), चंदन कुमार (27 वर्ष), मनोहर यादव (26 वर्ष), इंद्रकुमार रघुवंशी (26 वर्ष), दिलीप ध्रुव (47 वर्ष) और सेवक राम साहू (50 वर्ष) को उपचार के लिए मेहाकारा में लाया गया था, जहां उपचार के दौरान सेवक राम साहू की मौत हो गई है।


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बोरसी के बारूद फैक्ट्री में आग लग गई। आगजनी से बड़ा धमाका हुआ। जिसमें 8-10 लोगों के मारे जाने और 10-12 लोगों के घायल होने की खबर है। ब्लॉस्ट का असर फैक्ट्री के कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया। इस घटना की जाँच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है।


बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट और उसके बाद बनी स्थिति का आंखों देखा हाल फैक्ट्री के घायल मजदूरों ने बयां किया है. घायल मजदूरों ने बताया कि वे फैक्ट्री की दूसरी यूनिट में काम कर रहे थे. जिस यूनिट में ब्लास्ट हुआ,वहां आठ से ज्यादा लोग काम कर रहे थे,वे लोग मलबे में दफन हो गए होंगे। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें ब्लास्ट और उसके बाद फैली शॉक वेव को देखा जा सकता है। बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से घायल मजदूरों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूरों ने बताया कि धमाका इतना भयानक था कि देखते-देखते बिल्डिंग का परखच्चा उड़ गया। हम तुरंत भागे. जिस यूनिट में ब्लास्ट हुआ,वहां आठ से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. शायद ही उनमें से कोई जिंदा बचे होंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply