जबलपुर@4 साल से भोजन त्याग सिर्फ पानी से जिंदा है दादा गुरू

Share


जबलपुर,25 मई
2024 (ए)। नर्मदा नदी को प्रदूषणमुक्त कराने के लिए जबलपुर के एक संत भैया जी सरकार यानी अब दादा गुरू के नाम से मशहूर बीते चार सालों से भोजन को त्याग कर सिर्फ नर्मदा जल पीकर जिंदा है। दादा गुरू सिर्फ नर्मदा का पानी पीकर 1308 दिनों से न केवल स्वस्थ्य है बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से फिट भी हैं। वो इस हालत में दो से तीन बार अपना ब्लड भी डोनेट कर चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि दादा गुरू बिना अन्न खाए भी पूरी तरह से स्वस्थ है।


टीम जांच करेगी भोजन की जरूरत क्यों नहीं पड़ रही


उनके इस दावे की जांच के लिए जबलपुर कलेक्टर ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। टीम को मेडिकल विश्वविद्लाय के पूर्व कुलपति डॉक्टर आरएस शर्मा लीड कर रहे है। डॉक्टरों की टीम अब ये जांच करेगी कि आखिर क्यों दादा गुरू को भोजन की जरूरत नहीं पड़ रही है और उनके खून में ऐसा क्या है जो कि उन्हें एनर्जी दे रहा है। डॉक्टरों की टीम उनके शरीर का प्रशिक्षण कर जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंपी है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर जो जांच दादा गुरु की आ रही है उसमें उनकी हालत बिलकुल सामान्य व्यक्ति की तरह ही बताई जा रही है।


सुबह से लेकर रात तक पांच बार मेडिकल चेकअप


इस हालत में दादा गुरू का सुबह से लेकर रात तक चार से पांच बार मेडिकल चेकअप हो रहा है, यहीं नहीं वह अभी भी डेली 25 से 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान उनके पीछे फॉलो और पूरी मेडिकल की टीम भी चलती रहती है जिससे कि दादा गुरु की निगरानी और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। 7 दिन के मेडिकल परीक्षण के दौरान दादा गुरू के पदयात्रा की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। जिसमें देखा जा रहा है कि वे किस तरह से बिना खाए पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनको थकान भी नहीं आ रही है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply