अंबिकापुर, 25 मई 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक मामलो मे शामिल फरार वारंटियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के आज दिनांक कों थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा वारंटी (01) सूरज साकिन खाराकोना (02) ईश्वर साकिन खाराकोना (03) नान्हू साकिन आमगाँव (04) लक्ष्मीराम साकिन खराकोना (05) श्रीमती उरवशी साकिन खाराकोना सभी साकिन थाना लुन्ड्रा कुल 05 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया हैं एवं थाना धौरपुर द्वारा (01) रूद्र नारायण सिंह साकिन बरडीह थाना धौरपुर (02) आनंद साय बिलम्हा थाना धोरपुर कुल 02 गिरफ़्तारी वारंट तमिल किया गया हैं, आज दिनांक कों कुल 07 गिरफ़्तारी वारंट की तामिलीं कर फरार वारंटियों कों माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा आगे भी फरार वारंटियों की धरपकड़ लगातार जारी रखी जायगी।
