अंबिकापुर@केबीसी में 8.50 लाख रुपए प्राइज मनी जीतने का झांसा 3.20 लाख देकर ठगी करने वाला नाबालिग सहित युवक गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,25 मई 2024 (घटती-घटना)। केबीसी में 8.50 लाख रुपए प्राइज मनी जीतने का झांसा देकर सीतापुर थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3.20 लाख रुपए ठगी कर लिए गए थे। मामले में सीतापुर पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपी को शेखपुरा बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार झंडेश्वर कुशवाहा सीतापुर थाना क्षेत्र के सोनतराई का रहने वाला है। इसके मोबाइल पर 14 फरवारी को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और केबीसी में 8.50 लाख रुपए ईनाम जीतने का झांसा दिया गया था। ईनाम की रकम पाने के लिए प्रोसेसिंग फीस की मांग की गई थी। झंडेश्वर झांसे में आकर 14 फरवारी से 26 फरवारी के बीच अलग-अलग ट्रांजेक्यान के माध्यम से कुल 3.20 लाख रुपए ठगी कर लिए गए थे। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट 16 मई को सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार के शेखपुरा जिला रवाना हुई थी। पुलिस ने मामले में नाबालिग बालिक सहित आरोपी राजीव कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी कबीरपुर थाना शेखपुरा को गिरफ्तार किय है। पुलिस ने आरोपी के कज से घटना में प्रयुक्त 5 नग मोबाइल, 2 नग एटीएम कार्ड, 2 नग पेन कार्ड, 1 नग रजिस्टर, एवं 10 हजार रुपए नकद जत किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर नाबालिक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं आरोपी राजीव कुमार को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू,उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय,आरक्षक रुपेश महंत,अशोक कुजूर, सुयश पैकरा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply