अंबिकापुर,25 मई 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित एक कंपनी में फंसे तीन मजदूरों को मुक्त कराकर वापस उनके घर लाया है। श्रमिकों के सकुलश घर वापसी पर उनके परिजन में खुशी की लहर है। जानकारी के अनुसार 20 मई को लखनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण टोप्पो व जग्गू टोप्पो ने एसपी को बताया कि हमारे गांव के तीन श्रमिक राम टोप्पो, सुखन कोरवा व प्रीतिश खाखा तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित एक कंपनी में फंसे हुए हैं। उन्हें कंपनी द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है। श्रमिकों को वापस घर नहीं आने दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल एसपी कांचीपुरम तमिलनाडु को मामले की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कर तीनों श्रमिकों कों सही सलामत रेस्क्यू कर वापस लाया गया है।
