अंबिकापुर,25 मई 2024 (घटती-घटना)। बस्तर के झीरम नक्सल हमले को आज 11 बरस पूरे हो गए। शनिवार को इस हमले में मारे गए कांग्रेस के दिवंगत नेताओं श्रद्धांजलि अर्पित करते उन्हें याद किया गया। कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल,पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ला,पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा,पूर्व विधायक उदय मुदलियार, दिनेश पटेल,अलानूर भिंडसरा,योगेंद्र शर्मा समेत 27 शहीदों की शहादत को नमन करते पुष्पांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शहीदों के छायाचित्र पर पर श्रद्धासुमन के फूल अर्पित किए गए। महापौर डॉ अजय तिर्की,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव एवं महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा इस नक्सल हमले में कांग्रेस की मजबूत सांगठनिक नेताओं की जान चली गई थी। तत्कालीन भाजपा सरकार ने सुरक्षा में चूक की। कांग्रेस नेतृत्व की एक पूरी पीढ़ी का सफाया हो गया। अभी तक षड्यंत्र का खुलासा नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर दुर्गेश गुप्ता,अशफाक अली,आशीष वर्मा,प्रमोद चौधरी, संजय सिंह,रजनीश सिंह,नरेंद्र विश्वकर्मा, चन्द्रप्रकाश सिंह,शानू मुखर्जी, अभिषेक शुक्ला,इमरान सिद्दकी, विकास गुप्ता,अविनाश कुमार, मिथुन सिंह,जमील खान, धर्मेंद्र सिंह प्रीति सिंह,सोनम सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …