रायपुर,24 मई 2024 (ए)। राजधानी के मास्टर प्लान में बड़ा खेल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच समिति का मानना है कि व्यवस्थित शहर के लिए प्लान में एक तिहाई तक बदलाव करना होगा। दरअसल, मास्टर प्लान में मिली शिकायतों के बाद मार्च में पहली बार जांच समिति बनी थी। उसने जांच में पाया कि शहर के बड़े हिस्से में नियमों के बाहर जाकर बदलाव किया गया है। पूर्व कांग्रेस शासन काल में राजधानी के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग रायपुर ने जो मास्टर प्लान लागू किया है इनमें थोक में गड़बडियां पाई गई है।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …