बलरामपुर-रामानुजगंज, 24 मई 2024 (घटती-घटना)। रामानुजगंज नगर के स्टेट बैंक रोड निवासी राजेश राहगीर 55 वर्ष अपनी पत्नी,पुत्र दामाद एवं दामाद के भाई के साथ स्कॉर्पियो से बनारस जा रहे थे,इसी दौरान डाला के समीप खड़ी ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई जिससे राजेश राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं स्कॉर्पियो में सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए राजेश की पत्नी एवं बेटे का इलाज राबर्ट्सगंज में चल रहा है। साथ ही अन्य घायल को बनारस रेफर किया गया।
जानकारी अनुसार राजेश राहगीर दो दिन पूर्व उारप्रदेश के दुद्धी के समीप अपनी बेटी के यहां गए थे। जहां से वह अपनी पत्नी यशोदा देवी, पुत्र सोनू राहगीर 29 वर्ष, दामाद एवं दामाद के भाई के साथ आज सुबह बनारस इलाज करने जा रहे थे। सुबह 5 बजे के करीब उारप्रदेश के डाला के समीप खड़ी ट्रक से स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में राजेश राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी यशोदा देवी के हाथों में गंभीर चोट लगी है व बेटे के सिर में चोट लगने की वजह से दोनों को राबर्ट्सगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ में जा रहे वाहन सवार दामाद के गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें बनारस के लिए रिफर कर दिया गयाथ
