अंबिकापुर,24 मई 2024 (घटती-घटना)। स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया की तरफ से गोवा में आल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें छग की टीम ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया। दरअसल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स टूरिज्म द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आठवीं स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन गोवा के कंडोलिम मैदान में 20 से 22 मई तक आयोजित किया गया था। जिसमें देश की 10 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में छग की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। खास बात ये रही कि छग के टीम में 14 साल के खिलाड़ी के साथ 52 साल के खिलड़ी भी शामिल थे। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छग का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ। जिसमें छग की टीम ने 2-1 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। छग की टीम की तरफ से फाइनल मुकाबले में घनश्याम औऱ किशोर ने 1-1 गोल कर छग को जीत दिलाई। छग की इस टीम में 52 साल के मुन्दि्रका सोनी ने भी शिरकत करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। छग की टीम की तरफ से मुन्दि्रका सोनी, जितेन्द्र सोनी, मार्क रोबिस्ट तिर्की, नीलेश राजवाड़े, अदिराज सिंह, योगेश पन्ना, कुंवर साय, चंद्रदीप पैंकरा, घनश्याम राजवाड़े, संस्कार शर्मा,अमन कुमार टोप्पो,कोच किशोर प्रकाश तिर्की व राज कमल शामिल थे।
