अंबिकापुर,24 मई 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने गुरुवार को नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी बाइक में नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जत 115 नग नशीले इंजेक्शन की कमीत 57 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह को गुरुवार को मुखबिर से जानकारी मिली की थाना क्षेत्र के राजमोहनी देवी भवन के बगल गली में बाइक में दो युवक नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बाइक क्रमांक सीजी 30 बी 9001 को रोकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान झोला में रखे 115 नग नशले इंजेक्शन पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। पुलिस ने आरोपी मोहित शर्मा उर्फ मोहित भारद्वाज (26) निवासी रायपारा साईं मंदिर रोड़ सुभाषनगर थाना गांधीनगर,माशुक खान (23) निवासी बरडीह मस्जिद के बगल में थाना लुन्ड्रा हाल मुकाम गोधनपुर थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 57 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी बाइक में नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। ये दोनों आरोपी नशे के अवैध करोबार काफी दिनों से कर रहे थे। यह झारखंड के गढ़वा से खरीदकर लाते थे और यहां महंगे दामों में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कजे से घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जत किया है। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में मुख्य रूप से उप निरीक्षक अश्वनी दीवान,आरक्षक अनिल परिहार, ऋ षभ सिंह,देवेंद्र पाठक शामिल रहे।
