अंबिकापुर,@निवेश करने के लिए दिए गए रुपए को खर्च कर दिया निजी कार्य में, अमानत में खयानत का मामला दर्ज

Share

अंबिकापुर,24 मई 2024 (घटती-घटना)। बम डिस्पोजल स्मयड प्रभारी अंबकापुर से 6 लाख रुपए धोखधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इन्होंने अपने परिचित को 6 लाख रुपए शेयर बाजार में लगाने के लिए वर्ष 2021 में दिए थे। पर उक्त व्यक्ति द्वारा शेयर बाजार में रुपए लगाने के बजाए अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया। इसके बाद रुपए देने में टाल मटोल करने लगा। बम डिस्पोजल स्मयड प्रभारी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजीव सिंह दुर्ग जिले के उरला रोड साईनगर थाना मोहन नगर का रहने वाला है। वर्तमान में एपीसी व बम स्मड प्रभारी के पद पर रक्षित केन्द्र अंबिकापुर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया है कि गोविंद राज नायडु निवासी दुर्ग के माध्यम से उनके भतीजे टी जयंत नायडु निवासी दुर्ग से परिचय हुआ था,जो शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड का काम करता था, उसने शेयर बाजार में रुपये निवेश करने के लिए कहा। उसके कहने पर वे 16 जुलाई 2021 को एनईएफटी के जरिए छह लाख रुपये टी जयंत नायडु के एचडीएफसी बैंक के खाता में जमा किए थे। कुछ दिन बीतने के बाद जब उन्होंने निवेश किए गए रुपये के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहा। करीब दो माह बाद एक लाख रुपये उसने खाते में वापस किया। शेष पांच लाख रुपये आज दिनांक तक वापस नहीं किया है। उन्होंने बताया है कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर रूपये लेकर स्वयं के निजी कार्य में उपयोग करने के बाद टी. जयंत नायडू द्वारा रुपये देने से इन्कार किया जा रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 406 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply