नई दिल्ली@भाजपा को इस राज्य में 20 सीटों का हो रहा है नुकसान

Share


नई दिल्ली, 24 मई 2024 (ए)।
आज लोकसभा चुनाव के छठे फेज में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके बाद 1 जून को आखिरी फेज का मतदान होगा। ऐसे में सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश बेहद अहम है। भाजपा ने सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। लेकिन जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर के नए दावे ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा को यहां 20 सीटों का नुकसान हो सकता है। अगर प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई तो मिशन 80 को करारा झटका लगेगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि यूपी में सपा-गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है। लेकिन उतना फायदा नहीं हो रहा है, जितना गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर कोई कह रहा है कि यूपी में भाजपा को 20 सीटों का नुकसान हो रहा है तो मैं कहूंगा कि फिर भाजपा की सीट कहां कम हुई। अभी उनके पास 62 सांसद हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply