98 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच
बेंगलुरु,23 मई 2024 (ए)। बेंगलुरु में 20 मई को एक फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में शामिल हुईं दो तेलुगु अभिनेत्रियों के ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में ड्रग के सेवन की पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया, बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी क्षेत्र में स्थित जीएम फार्म हाउस में रेव पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में शामिल होने वाले 98 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए गए। रिपोर्ट में 86 लोगों में ड्रग के सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 50 से ज्यादा पुरुषों और करीब 30 महिलाओं में ड्रग के सेवन की पुष्टि हुई। सीसीबी पुलिस अधिकारियों की विशेष शाखा इन सभी को नोटिस भेजने और पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है।