सारंगढ़@सिक्का निगलने वाले किशोर की डॉक्टर ने बचाई जान

Share


सारंगढ़,22 मई 2024 (ए)।
नगर के प्रतिष्ठित एवं विख्यात नाक,कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अनूप अग्रवाल द्वारा ग्राम गोडि़हारी के लगभग पंचवर्षीय बालक द्वारा 21 मई को 3 बजे के आसपास दो का सिक्का निगल लिया। बालक की स्थिति खराब होने लगी तब बालक के परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में बालक को भर्ती करवाया गया। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अनूप अग्रवाल के अथक प्रयास और उनकी टीम के मेहनत से रात्रि 10 बजे उक्त बालक के निगले हुए दो का सिक्का बाहर निकाल लिया गया। सिक्का बाहर निकलने के पश्चात बालक की स्थिति सामान्य हो गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त बालक भोजन भी कर रहा है और साथ ही साथ परिजनों के साथ बातें भी कर रहा है। डॉ.अनूप अग्रवाल की इस उपलब्धि पर बालक के परिजनों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply