भिलाई,22 मई 2024 (ए)। भेलवा तालाब परिसर में सड़क बत्ती के लिए निगम ने बिजली कंपनी से 18 किलोवाट का कनेक्शन लिया। उस कनेक्शन से ठेकेदार श्री कृष्णा वेंचर पांच गुमटी वालों को बिजली सप्लाई करने लगा। विजिलेंस टीम के छापे के बाद बिजली कंपनी ने 4 लाख 41 हजार 458 रुपए की वसूली के लिए निगम को नोटिस भेजा है। बिजली कंपनी में विजिलेंस विभाग के ईई एसके महादुले ने बताया कि भेलवा तालाब में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए
परिसर में रेड की गई। जांच में शिकायत सहीं मिली। कनेक्शन सार्वजनिक उपयोग के लिए दिया गया था। जबकि उसका व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था। लिहाजा स्थल निरीक्षण की रिपोर्ट यूजर्स यानी गुमटी वालों को दी गई। उसके बाद निगम को पत्र लिखकर ठेकेदार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया, जिसमें ठेकेदार को ठेका कब से दिया गया, वह कब से गुमटियां संचालित कर रहा है। उसी हिसाब से ठेकेदार से पेनाल्टी के साथ बिल वसूला जाता। लेकिन निगम प्रशासन ने बिजली कंपनी के पत्र का जवाब ही नहीं दिया। इसलिए निगम को नोटिस दिया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …