कोरबा,@रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में दो आरोपी पर रेलवे पुलिस ने की कार्यवाही

Share

कोरबा,22 मई 2024 (घटती-घटना)। भारत सरकार के सबसे बड़े और लाभकारी उपक्रम में शामिल रेलवे की संपçा को नुकसान पहुंचाने का काम विभिन्न क्षेत्रों में असामाजिक तत्व कर रहे हैं। ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम जारी है। कोरबा में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलवे संपçा की चोरी से संबंधित एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ रेलवे कोर्ट में पेश किया । रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की कोरबा यूनिट के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में चक्रवर्ती बराई पिता कृष्णा बरई और अरुल बड़ाई पिता सेंगर बरई निवासी मोती सागरपारा मुक्ति धाम को धारा 3ए आरपी (यूपी) एक्ट अपराध संख्या 26 / 18 में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि दोनों आरोपियों के द्वारा बीते वर्ष में रेलवे संपçा की चोरी कोरबा क्षेत्र से की गई थी। उस समय कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया गया था । तब से आरोपी फरार चल रहे थे । जिसपर रेलवे कोर्ट ने उनके मामले में स्थाई वारंट जारी किया था। हाल ही में ऐसे सभी प्रकरणों में वारंट तामील करने सहित फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया गया जिसके अंतर्गत इन दोनों आरोपियों को एक सूचना पर उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया एवं रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों को पेश करने की वैधानिक कार्रवाई की गई है ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply