अम्बिकापुर@महिला बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने बालिका गृह का किया निरीक्षण

Share


अम्बिकापुर,22 मई 2024 (घटती-घटना)। महिला बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने सरगुजा जिला प्रवास के दौरान मानव संसाधन विकास परिषद द्वारा दर्रीपारा में संचालित ।बालिका बालगृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम सभी बालिकाओं से उनके शिक्षा,स्वास्थ्य,कौशल उन्नयन के सम्बन्ध में जानकारी ली। बालिकाओं से चर्चा कर उनकी रूचि के सम्बन्ध में पूछा। उन्होंने बालिका गृह में उपलध संसाधनों के साथ-साथ शयन कक्ष, कांउन्सिलिंग कक्ष, भोजन कक्ष और रसोई कक्ष का अवलोकन किया गया। बालिका गृह के सभी स्टाफ से उनके कार्य दायित्व और बच्चों के सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं अनुकूल पाए जाने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे आर प्रधान, डॉ. प्रशांत शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विक्रमांक सिंह एमएसएसवीपी से डा. मीरा शुक्ला, मनोज भारती तथा बालिका गृह के सभी स्टाफ उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply