अंबिकापुर@नई महतारी एक्सप्रेस 102 से गर्भवती माताओं एवं नवजात बच्चों को मिल रहा लाभ

Share

अंबिकापुर,22 मई 2024 (घटती-घटना)। गर्भवती माता एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये भारत सरकार द्वारा जून 2011 में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया था। इसी इसी कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए 2013 से छाीसगढ़ शासन के द्वारा महतारी एक्सप्रेस 102 एंबुलेंस का परिचालन छाीसगढ़ के सभी जिलों में किया जा रहा है। शासन द्वारा अक्टूबर 2023 से 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा नई संस्था को दिया गया है जिसके द्वारा पूरे छाीसगढ़ में 380 नई एंबुलेंस के माध्यम से सेवा प्रदान की जा रही है।जिसका लाभ लगातार गर्भवती माता एवं नवजात शिशुओं को मिल रहा है। ओक्टुबर 2023 से लेकर अब तक संभाग में 41499 लाभार्थी नई एम्बुलेंस के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं। 2024 में जनवरी से अबतक 24982 लोग लाभान्वित हुए हैं जिसमे बलरामपुर में 6014, सरगुजा में 5531, सूरजपुर जिले में 4988, जशपुर में 4090, मनेन्द्रगढ़ में 2578 एवं कोरिया जिले में 1781 लोगों को महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस का लाभ मिल चुका है। 102 महतारी एक्सप्रेस से घर से अस्पताल जाने, अस्पताल से अस्पताल रेफर होने पर तथा अस्पताल से छुट्टी होने के बाद की सुविधा गर्भवती माता एवं शिशुओं को दिया जाता है। सरगुजा जिले में 16 नई एंबुलेंस के द्वारा सेवा का संचालन किया जा रहा है जो की पावर स्टीरिंग, पावर ब्रेक एवं वातानुकूलित होने के साथ-साथ आरामदायक भी है। जिसका लाभ गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को मिल रहा है। पहुंचविहीन क्षेत्रों की परवाह किये बिना महतारी एक्सप्रेस के चालक गतंव्य तक पहुंचकर सेवा का लाभ प्रदान कर रहे हैं। सुरगुजा जिले में अब तक इस सेवा के माध्यम से अक्टूबर माह अब तक 9364 गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को इसका लाभ पहुंचाया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply