अंबिकापुर@पदोन्नति हेतु बनी वरिष्ठता सूची में व्यापक त्रुटि को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग से मिला छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल

Share

वरिष्ठता सूची में पुनः सुधार कर प्रकाशन की प्रतिनिधिमंडल ने की संयुक्त संचालक शिक्षा से मांग

अंबिकापुर,21 मई 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग संजय गुप्ता से मुलाकात की और शिक्षक पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची में व्यापक त्रुटि को लेकर उन्हे उससे अवगत कराकर वरिष्ठता सूची में सुधार की मांग की। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सरगुजा जिला अध्यक्ष सी पी सोनी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा से मिला और उन्होंने अपनी बात उनके समक्ष रखी और आवश्यक ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की। शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा को बताया की प्रधानपाठक माध्यमिक शाला की जो वरिष्ठता सूची 91 पृष्ठ की प्रकाशित है जिसमे कुल 3811 नाम शामिल हैं में से 309 नाम ऐसे प्रधानपाठकों के हैं जो सेवानिवृत हो चुके हैं वहीं यदि मृत प्रधान पाठकों का आंकड़ा ध्यान से जोड़ा जायेगा तो यह संख्या 450 की भी हो सकती है। वहीं शिक्षक संघ ने यह भी अवगत कराया की अन्य शिक्षक संवर्ग मामले में भी वरिष्ठता सूची देखने पर ऐसी ही त्रुटि देखने को मिल रही है जिसके आधार पर पदोन्नति कतई सही नहीं होगी। शिक्षक संघ ने यह भी मांग की है की प्रधानपाठक माध्यमिक शाला से प्राचार्य पद पर होने वाली पदोन्नति में प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के कोटे से ही पदोन्नति प्रदान की जाए इस कोटे से व्याख्याताओं को पदोन्नति प्रदान न की जाए।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने 5 बिंदुओं का ज्ञापन सौंप कर मांग रखी गई की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन पुनः सुधार कर किया जाए
मांगों में यह भी मांग रखी गई की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन पुनः सुधार कर किया जाए और तदुपरांत शिक्षक संघों को एक प्रति उपलब्ध कराई जाए जिससे उसका निरीक्षण कर लिया जा सके और त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची बन सके। इस मामले में यह बात समझ में आई की पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची बनाने के दौरान संबंधित जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया और वरिष्ठता सूची आनन फानन में बना दिया गया है। वरिष्ठता सूची के प्रकाशन के उपरांत राज्य स्तर से भी त्रुटि को लेकर बातें समाने आई थी और कई शिक्षक संघों ने यह आरोप लगाया है की पदोन्नति करने की मंशा से वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है। अब सरगुजा संभाग से भी त्रुटि की बात सामने आने के उपरांत यह तय हो गया की मामला व्यापक त्रुटि का है और शिक्षा विभाग की निचली इकाइयां जो वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप प्रदान करने का काम करती हैं जिनके पास शिक्षकों की संपूर्ण जानकारी होती है वह अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे है और इसीलिए भारी त्रुटि समाने आ रही है।
जल्द जिला शिक्षा अधिकारियों सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की ली जाएगी बैठक जारी किए जाएंगे आवश्यक निर्देश
इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग संजय गुप्ता ने स्वीकार किया की शिक्षक संघों के द्वारा वरिष्ठता सूची में कई तरह की खामियां बताई गई वहीं उन्होंने यह भी माना की यह त्रुटि विकासखंड स्तर की है क्योंकि शिक्षकों की समस्त जानकारी उन्ही के पास उपलध रहती हैं जहां से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय संकलन कर उसमे आवश्यक सुधार करता है और फिर उसका प्रकाशन करने संबंधित कार्यालय को भेजा जाता है। उन्होंने बताया की इस संबंध में जल्द ही विकासखंड शिक्षा अधिकारियों सहित जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली जाएगी और उन्हे त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची का प्रकाशन करने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की सभी से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाता है की त्रुटि नहीं है उनके द्वारा उपलब्ध जानकारियों में फिर भी त्रुटि समाने आ रही है जो गम्भीर मामला है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply