बलांगीर,21 मई 2024 (ए)। ओडिशा के बलांगीर निर्वाचन क्षेत्र में 1000 से अधिक ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान का बहिष्कार किया। मतदाताओं की अनुपस्थिति के कारण दोपहर करीब दो बजे मतदान केंद्रों पर मतदान अधिकारियों ने सभी ईवीएम और वीवीपैट को सील कर दिया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीणों का बहिष्कार स्कूलों और अस्पतालों की मांग को लेकर था। यह घटना टिटलागढ़ विधानसभा क्षेत्र के करम ताला ग्राम पंचायत के अधीन डबजोर गांव में हुई, जो ओडिशा में बलांगीर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। लगभग 1071 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया, जिसमें 561 पुरुष और 510 महिलाएं हैं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …