Untitled design - 1

नई दिल्ली@दिल्ली एलजी के बयान से साबित होता है स्वाति मालीवाल भाजपा के लिए काम कर रही

Share


नई दिल्ली,21 मई 2024 (ए)।
आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में पीएम द्वारा की गई बदसलूकी के आरोप पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिस पर आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है।
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान से साबित होता है कि स्वाति मालीवाल भाजपा के लिए काम कर रही हैं। याद रहे केजरीवाल के पीएम पर आरोप के बाद से ही स्वाती मालीवाल को आप भाजपा का एजेंट बता रही है।
आम आदमी पार्टी ने कहा भाजपा चुनाव के दौरान हर दिन साचिश रच रही है। कभी शराब घोटाला, कभी स्वाती मालीवाल तो कभी विदेश फंडिंग के झूठे आरोप, भारतीय जनता पार्टी हर दिन नए हथकंडे अपनाएगी। आप ने कहा भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में बुरी तरह हार रही है। आप ने ये भी कहा मोदी जी की डूबती नैया स्‍वाती मालीवाल का सहारा ले रही है। बता दें दिल्‍ली के राज निवास ने स्वाति मालीवाल मामले पर उपराज्यपाल वी.के. का बयान जारी किया था। जिसमें सक्सेना ने कहा मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं।
उन्होंने कहा मैं स्वाती मालीवाल से बात की उन्होंने बेहद पीड़ा के साथ मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव और उसके बाद अपने ही सहकर्मियों द्वारा उसे दी जाने वाली धमकी और शर्मिंदगी के बारे में विस्तार से बताया। एलजी ने कहा स्वाती मालीवाल ने सबूतों के साथ कथित छेड़छाड़ और जबरदस्ती की बात भी बताई, जिसे सुनकर मुझे दुख हुआ है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply