अम्बिकापुर,@तीन विवि के बीच हुआ एमओयू,शोध व अकादमिक गतिविधियों में मिलेगा फायदा

Share


अम्बिकापुर,21 मई 2024 (घटती-घटना)। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर व शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के मध्य एमओयू हुआ है। इस दौरान तीनो विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थित रहे। 21 मई को अटल बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में सम्पन्न हुआ इस कॉन्सेप्ट के आधार पर तीनों विश्वविद्यालय के मध्य अकादमिक गतिविधियों, स्पोर्टस, टुरिज्म, योगा, कॉन्प्रेस, सिलेबर्स डिजाईन, राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान, प्रशासनिक कार्य, साइंटिस्ट पुल,पेपर सेटिंग, फ्रिडम स्पि्रचुअल टुरिज्म,एनवायरमेन्टल, स्डिज आदि में समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए समझौता किया गया। यह राज्य में सबसे पहला टीआरआईओ युनिवर्सिटी कॉन्सेप्ट है। जिससे सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ के विद्यार्थियों,शिक्षकों की उन्नयन में यह लाभकारी साबित होगा।
एमओयू के तहत तीनों यूनिवर्सिटी मिलकर एक मर्डिनेशन कमेटी बनाएंगे जो सभी तरह के गतिविधियों में एक दूसरे की सहायता करेंगे। सबसे पहले ये तीनों विश्वविद्यालय एक रिसर्च जरनल प्रकाशित करेंगे, इसके बाद सभी विश्वविद्यालय एक कॉमन लोगों बनाकर अपने वेबसाईट पर प्रकाशित करेंगे। एनएसएस के माध्यम से सात दिवसीय शिविर लगाएंगे, एक प्लेसमेंट सेल का गठन करेंगे ताकि तीनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकेंगे। एक दूसरे के साथ कल्चरल एक्टीविटी, नेचरोपैथो, डिबेट कॉम्पीटीशन, रिसर्च पçलकेशन,स्पोर्टस एक्टीविटीज,अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, एगरीकल्चरल पुल आदि आपसी सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करेंगे। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने कहा कि टीआरआईओ यूनिवर्सिटी का कॉन्सेप्ट तीनों विश्वविद्यालय के भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है। क्योंकि इससे भविष्य में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो. ललीत पटेरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रो. एचएस होता, प्रो. यशवंत पटेल, प्रो. तरूणधर दीवान, प्रो. एचएसपी तोण्डे, प्रो. जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा अन्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply