कोरबा,20 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में चलती गाडि़यों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, इन घटनाओं का सुखद पहलू यह रहा है कि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और समय रहते गाडि़यों में लगी आग पर काबू पाया जा रहा है । ऐसी ही एक घटना रूमगड़ा चौक पर रविवार की देर शाम को देखने को मिला जिसमें चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग देख कर चालक ने गाड़ी खड़ी करके अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर जब तक दमकल स्थल पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग किन कारणों से लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में लगी होगी आग। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई।
