अंबिकापुर,@यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 132 वाहन चालको से कुल 82950 रुपये समन शुल्क किया गया वसूल

Share

  • वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 37 वाहन चालको से कुल 11100/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
  • वाहन चालको द्वारा मौक¸े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कुल 11 वाहन चालको से 3300/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
  • बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले कुल 04 वाहन चालकों से 2000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
  • दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने के मामलो मे कुल 03 वाहन चालकों से 1500/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
  • बिना वर्दी के सार्वजानिक सेवा का वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों से 600/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल
  • अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले 11 वाहन चालकों से कुल 23750/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल

अंबिकापुर,20 मई 2024(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों जिले मे सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन मे बात करने वाले वाहन चालकों,मौक¸े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं बिना वर्दी के सार्वजानिक सेवा का वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से कार्यवाही करते हुए कुल 132 वाहन चालको से 82950/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
कार्यवाही के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले 37 वाहन चालको से कुल 11100/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मौक¸े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर 11 वाहन चालकों से 3300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले कुल 04 वाहन चालकों से 2000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने वाले 03 वाहन चालकों से कुल 1500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, बिना वर्दी के सार्वजानिक सेवा का वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों से 600/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं साथ ही अन्य यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले 11 वाहन चालकों से कुल 23750/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply