चिरमिरी@क्या लोकसभा मतदान संपन्न होते ही अवैध धंधे संचालित करने वालों को मिल छूट?

Share


-रवि सिंह-
चिरमिरी,19 मई 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही अवैध कारोबारी पुरे दाम खम के साथ सक्रिय हो गए हैं कोयला कबाड़ सट्टा,जुआ,गांजा इस तरह से बाजार में उपलब्ध है जैसे की यह अवैध कारोबारी काफी दिनों से अपने काम को अंजाम देने के लिए बड़े विचलित थे,इसी क्रम में पोंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित अवैध कारोबारी मन्ताज अपने और अपने दर्जन भर साथियों के साथ पोड़ी पोखरी से कोयला निकालना प्रारंभ कर दिया है, वही गोदरीपारा वाले क्षेत्र में प्रदीप बंगाली भी में कोयला निकल कर बैकुंठपुर बचरा पौड़ी नागपुर वाले इलाके में कोयला डंप कर रहा है वही सट्टा भी संचालित है,कबाड़ हल्दीबाड़ी के 6 नंबर खदान के पास ही कबड्डी अपनी दुकान खोलकर बड़ी दिलेरी से खदान से बेस कीमती सामानों को डकैती डालकर उठा रहा है वही बगनच्छा दफाई में सोनी भी मादक पदार्थ से भारी पुडि़या लगातार बेच रहा है पहले सिर्फ या गाजा बेचा करता था अब यह विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का स्टॉकिस्ट बन गया है और महीना में लाखों रुपए का टर्नओवर कर रहा है ऐसा लगने लग गया है की बड़े दिनों बाद इन अवैध कार्यकारियों को अपनी-अपनी बैटिंग करने का पिच मिला है दिन रात यह क्या हुआ और छक्का मार रहे हैं…सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने वाली जिम्मेदार सरकारी एजेंसी को यह सभी लाखों रुपए महीने देने की बात जनता के बीच में कर रहे हैं शराब के नशे में यह लोग किसको कितना पैसा देते हैं यह भी बताते हैं जो भी पैसा दिया जा रहा है वह लाख रुपए से तो कम नहीं है? वही यह भी खबर है की जिम्मेदार एजेंसियों ने महीने में 1 या 2 गाडि़यों पर कार्यवाही करना शर्त रखा है शर्तों के मुताबिक इन्हें बीच-बीच में इन माफिया की गाडि़यां पड़कर छोटी बड़ी ही कार्यवाही कर जनता के बीच में यह मैसेज देना आवश्यक है कि पुलिस कार्रवाई करती है सब कुछ रणनीत के तहत हो रहा है?
मिनी ट्रक को चिरमिरी पुलिस ने अवैध कोयला के साथ पकड़ा
इसी क्रम में मिली पिछले दिनों प्रदीप बंगाली के अधीनस्थ संचालित 1 मिनी ट्रक को चिरमिरी पुलिस ने अवैध कोयला के से साथ पकड़ा लिया था,पुलिस ट्रक में 100 बोरियों से अवैध कोयला जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्त में लेकर कर पूछताछ कर रही है…पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध कोयला उत्खनन कर बोरियों में भरकर ट्रक क्रमांक सीजी 16 ए 2550 में लोड कर पोड़ी बचरा ईट भट्ठे में खापने के ले जाया जा रहा था। चिरमिरी पुलिस टिम ने बड़ी बाजार के पास घेराबंदी कर अवैध कोयला के भरा ट्रक के साथ ट्रक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्त में लेकर कर पूछताछ कर रही है, इस कालेकारनामे का संचालन करता प्रदीप बंगाली बताया जाता है जो पहले सट्टा और शराब जैसे अवैध कार्यों में भी लिप्त रहा है।
चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयले से सैकड़ो ईट भट्ठे बड़े पैमाने चल रहे हैं…
चिरमिरी क्षेत्र में वन विभाग,राजस्व विभाग की भूमि पर बड़े पैमाने में अवैध ईट भट्ठे संचालित हो रहे हैं जिसमें कोल माफिया के द्वारा अवैध कोयला की सप्लाई की जा रही है.चिरमिरी क्षेत्र में धड़ल्ले से कोयले का काला धंधा चल रहा है। कोल माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं । यह अवैध कारोबारी कभी पूर्व विधायक कभी-कभी करीबी बना हुआ था उनके घर की इर्द-गिर्द हमेशा मंडरा ते रहता था जब वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे तो बड़े पैमाने में इसने फाइनेंस भी किया था,परिस्थितियों बदली अभिया दूसरे दाल की सरकार में भी अपनी घुसपैठ बनाने में कामयाब होता दिख रहा है,अवैध खनन कर सड़क मार्ग के जरिए ढोया जा रहा है। इस गोरख धंधे को रोकने का जिम्मा वन विभाग,खनिज विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर है। लेकिन कार्यवाही सिर्फ ट्रक चालको पर हो रही है।
अवैध ईट भट्ठे संचालको को नोटिस जारी
मामले में चिरमिरी तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि अवैध ईट भट्ठे संचालको को नोटिस जारी किया गया है पहले भी ईट भट्टो पर कार्रवाई किया गया है,बंद पड़े कोयला खदानों से अवैध कोयला चोरी करने का मामला सामने आया है जिसमें तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने कहा मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply