Breaking News

अम्बिकापुर,@यातायात नियमों के तहत की गई सख्त कार्यवाही

Share


अम्बिकापुर,19 मई 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों यातायात पुलिस द्वारा शहर मे अभियान चलाकर कार्यवाही की गई हैं।
पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए कुल 94 प्रकरण दर्ज कर 57550/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, कार्यवाही के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन से बात करने वाले 38 वाहन चालकों से 11400/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मौक¸े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने वाले कुल 31 वाहन चालकों से 9300/- समन शुल्क किया गया वसूल किया गया हैं, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के मामलो मे 01 वाहन चालक से 2000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चालन करने के मामले मे 04 प्रकरण दर्ज कर 2000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, साथ ही यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 17 प्रकरण दर्ज कर 31350/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply