अम्बिकापुर,19 मई 2024 (घटती-घटना)। इलाज के दौरान 30 वर्षीय निरूद्ध बंदी की मौत हो गई। तबियत विगडऩे पर 18 मई को उसे केन्द्रीय जेल अंबिकापुर से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वह धारा 302 व 307 के मामले में निरूद्ध बंदी था।
जानकारी के अनुसार सुहन मझवार उर्फ सोहन (30) पिता गोखुल बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम झरगांवा उपरपारा का रहने वाला था। वह 12 नवंबर 2021 को एक युवक की कुलहाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। इस दौरान वह अपनी भाभी पर भी टांगी से जानलेवा हमला कर दिया था। युवक की हत्या व भाभी पर प्राणाघात हमले के मामले में धारा 302 व 307 के तहत केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में निरूद्ध बंदी था। 18 मई को अचानक उसकी तबियत विगड़ गई और उसे जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 19 मई की सुबह 6.30 बजे उसकी मौत हो गई।
