अम्बिकापुर,@बदमाशों ने दो युवकों को मारपीट कर…की लूटपाट

Share

अम्बिकापुर,19 मई 2024 (घटती-घटना)। कुछ दिन पूर्व शहर में आतंक मचाने वाला युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बाइक सवार दो युवकों के साथ लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। छात्र ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। छात्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विनय शर्मा पिता बंटी शर्मा उम्र 18 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह 18 मई को बाइक से अपने दोस्त पिंस के साथ बाइक से बौरीपारा अपनी बुआ के घर गया था। वहां से शाम करीब 6.30 बजे दोनों वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में बौरीपारा महादेव गली के पास सोहन बेहरा व कोया डॉन ने बाइक अड़ाकर दोनों को रोक कर मारपीट करने लगा। इस दौरान विनय के गले से चांदी का चेन व प्रिंस के जेब से 3 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने कड़े व डंडे से मारपीट की है। विनय शर्मा ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस सोहन बेहरा व कोया डॉन के खिलाफ धारा 314, 392, 323 व 34 के अपराध दर्ज किया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply