नई दिल्ली@ छठे चरण के चुनाव में 338 प्रत्याशी करोड़पति

Share


नई दिल्ली,19 मई 2024 (ए)। लोकसभा के छठे चरण में 57 ससंदीय क्षेत्रों में 869 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 866 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विश्लेषण ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने किया है। विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 338 यानी 39 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपए है।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 25 मई को छठे चरण में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपत्ति कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल की है। उन्होंने 1,241 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। उनके बाद संतृप्त मिश्रा की 482 करोड़ रुपए और सुशील गुप्ता की 169 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
किसी पार्टी के कितने करोड़पति
छठे चरण में बीजू जनता दल (बीजद) के सभी छह उम्मीदवार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जदयू के सभी चार-चार उम्मीदवार, भाजपा के 51 में से 48 (94 प्रतिशत), सपा के 12 में से 11 (92 प्रतिशत), कांग्रेस के 25 उम्मीदवारों में से 20 (80 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी (आप) के पांच उम्मीदवारों में से चार (80 प्रतिशत) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के नौ उम्मीदवारों में से सात (78 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां घोषित की हैं। लगभग 411 (47 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में देनदारियों की भी घोषणा की है।
180 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले
आगामी लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 866 उम्मीदवारों में से 180 (21त्न) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों में 51 में से 28 (55 प्रतिशत) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और 25 में से 8 (32 प्रतिशत) कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी (आप) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। समाजवादी पार्टी (सपा), बीजू जनता दल (बीजद) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के लिए यह प्रतिशत क्रमशः 75, 33 और 44 है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply