आगरा,@जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग की रेड

Share


नोटों के ढेर देखकर अफसर भी हैरान,60 करोड़ कैश बरामद
आगरा,19 मई 2024 (ए)। तीन बड़े जूता कारोबारियों के यहां तलाशी के दौरान जो कैश मिला है उसने सबके होश फाख्ता कर दिए हैं। अभी तक 60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जाने की जानकारी मिली है। आयकर विभाग की तरफ से एमजी रोड के बीके शूज,धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर ये कार्रवाई एकसाथ की गई है। गिनती के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई हैं। रात तक नोटों की गिनती जारी रही। इस राशि का कोई हिसाब-किताब नहीं है, बाकी राशि को भी गिना जा रहा है। इतनी भारी मात्रा में मिले नोट गिनते गिनते अधिकारी और कर्मचारी थक गए। इनकम टैक्स विभाग को टैक्स में हेराफेरी करने
और आय से ज्यादा संपत्ति होने का संदेह था। इसी को लेकर विभाग को जब सूचना मिली तो टीम ने तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर रेड डाली। हालांकि अभी विभागीय अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि घर में अलग-अलग स्थानों से टीम ने 60 करोड़ रुपये बरामद कर लिए। अधिकतर नोट पांच सौ रुपये के थे। टीम में शामिल अधिकारियों ने पहले हाथों से गिनती की। इसके बाद नोट गिनने के लिए कुछ मशीनें मंगवाईं। मगर, नोट इतने अधिक थे कि ये मशीनें हांफ गईं। रात 10.30 बजे तक दस से अधिक मशीनें मंगवाई जा चुकी थीं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply