कोरिया@भाजपा की युवा टीम ने दर्ज कराई कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत

Share

पटना थाने में दिया गया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग, कार्यकर्ताओं का कहना आहत हुई है हमारी भावनाएं

कोरिया,18 मई 2024 (घटती-घटना)। कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपा की युवा इकाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है,भाजयुमो कार्यकर्ता पीएम के खिलाफ टिप्पणी से आहत हैं और उन्होंने इसकी निंदा भी की है।
उल्लेखनीय है कि शिवपुर चरचा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुद्वारे में सेवा करते हुए फोटो डाली थी और आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इस खबर को घटती-घटना अखबार ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष ने पोस्ट को एडिट भी किया। प्रधानमंत्री के खिलाफ किए गए पोस्ट पर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी अनर्गल शब्दों के साथ कमेंट कर रहे थे। उसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना इकाई ने थाने में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा इकाई पटना के अध्यक्ष प्रवेंद सिंह ने पटना थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देते हुए लिखा है कि कांग्रेस नेता अजीत लकड़ा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया गया है जिससे भाजयुमो पटना इकाई के कार्यकताओं में भारी आक्रोश है,कार्यकर्ता कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्यवाही एवं गिरफ्तारी की मांग करते हैं। भाजयुमो ने ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है एवं कांग्रेस नेता के उक्त कृत्य की निन्दा की है। ज्ञापन के साथ सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी संलग्न किया गया है। ज्ञापन सौंपते वक्त भाजयुमो पटना इकाई अध्यक्ष प्रवेंद्र सिंह के साथ नागेंद्र पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply