भोपाल@दलबदलू विधायकों को कांग्रेस नहीं दिखाएगी बाहर का रास्ता

Share


भोपाल,18 मई 2024 (ए)। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों को पार्टी बाहर का रास्ता नहीं दिखाएगी। बीजेपी ज्वाइन करने वाले विधायकों के लिए कांग्रेस ने एक प्लान तैयार किया है कि दलबदलू विधायकों को पार्टी से बाहर नहीं निकाला जाएगा। पार्टी में भारी मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है।
फैसले के मुताबिक इस्तीफा नहीं देने वाले विधायकों के खिलाफ कांग्रेस सख्त रुख अपनाएगी। दलबदल कानून के तहत सदस्यता रद्द करवाने की विपक्ष की रणनीति है। जुलाई में बजट सत्र के दौरान दलबदल विधायकों के खिलाफ कांग्रेस शिकायत करेगी। विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के सबूत के साथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत करेगी। विधायक रामनिवास रावत, निर्मला सप्रे और कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़ी है। विधायक रामनिवास रावत, निर्मला सप्रे ने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। कांग्रेस दलबल को लेकर विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग करेगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply