…
कन्हैया ने ललकारा
नई दिल्ली,18 मई 2024 (ए)। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर शनिवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बिना नाम लिये ही हमले के पीछे बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को जिम्मेदार ठहराया है। कन्हैया ने कहा कि सांसद महोदय, आप कितने भी गुंडे भेजकर मुझ पर हमले करवा लीजिए, मैं डरने वाला नहीं हूं। कुमार ने आगे यह भी कहा कि मैं गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर को मानने वाला हूं, मेरे अंदर शहीद भगत सिंह का साहस है। आपके डराने से मैं रुकूंगा नहीं।
