
लखनपुर,18 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत अमरा खुली खदान के कोयला परिवहन कर रहे वाहनों को ग्राम पंचायत सिंगीटाना के सरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा जर्जर सड़क होने के कारण उड़ते धूल के गुबारे से परेशान होकर दिन शुक्रवार को सुबह 10ः00 बजे से कोयला परिवहन को पुरी तरह से किया था बंद जिसे लेकर एसईसीएल प्रबंधन के जी एम और सब एरिया मैनेजर व स्थानीय राजस्व विभाग के तहसीलदार थाना प्रभारी सहित ग्रामीणों के बीच मध्यस्थ बैठक की गई जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीणों की मांग थी कि जर्जर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं उनको जल्द से जल्द गिट्टी और मुरम से भरा जाए जिससे आम राहगीरों को भी आगमन हो सके और किसी प्रकार की दुर्घटनाएं ना हो जिसे लेकर एसईसीएल प्रबंधन के जी एम तिवारी ने सोमवार को गड्ढे में गिट्टी और मुररूम व नवीन सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया, सड़क में उड़ते धूल से निजात के लिए एक पानी के टैंकर को लगाया जाएगा जो समय-समय पर पांव का छिड़काव किया जाएगा जिससे आसपास की ग्रामीणों को धूल से निजात मिल सके इन मुख्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन के बाद सिंगीटाना के सरपंच पति सहित ग्रामीणों ने आज दिन शनिवार को कोयला परिवहन बहाल किया ।