अंबिकापुर,18 मई 2024 (घटती-घटना)। दूसरे की जमीन दिखाकर दो लोगों से 11 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मो. मुख्तार अंसारी रिंगरोड चोपड़ापारा का रहने वाला है। ग्राम अजिरमा निवासी अखिलेश शुक्ला ने भूमि खसरा नंबर 798 /1 रकबा 0.110 को अपने कजे की बताकर उक्त जमीन को विक्रय करने के लिए मुख्तार अंसारी से 10.50 लाख रुपए में रजिस्ट्री एग्रीमेंट किया था। इसी बीच अखिलेश शुक्ला ने उसी जमीन को दूसरे को दिखाकर 50 हजार रुपए में रजिस्ट्री एग्रीमेंट कर दिया। वहीं रजिस्ट्री के दौरान रजिस्टार द्वारा रजिस्ट्री खारिज कर दिया गया। इस दौरान बताया मुख्तार अंसारी को बताया गया कि उक्त जमीन सुखरी निवासी शत्रुधन यादव व अन्य का होना बताया। आरोपी अखिलेश शुक्ला ने मुख्तार अंसारी व एक अन्य व्यक्ति को दूसरे की जमीन दिखाकर 11 लाख रुपए ठगी कर ली। मामले की रिपोर्ट मुख्तार अंसारी ने गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अखिलेश शुक्ला (48) निवासी केदारपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह,महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव,आरक्षक देवेंद्र पाठक अनिल पैकरा,अनिल सिंह परिहार शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …