अंबिकापुर,18 मई 2024 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी व शोचालय की गंभीर समस्या बनी हुई है। शनिवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मेडिकल कॉलज अस्पताल पहुंचे और डीन व एमएस सहित अन्य चिकित्सकों से अस्पताल की समस्याओं पर चर्चा की। पानी की समस्या को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने अवगत कराया गया अस्पताल परिसर में बोर सक्सेस नहीं है। कई बोर कराए गए पर पानी की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। फिल्हाल नगर निगम से टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं विधायक ने कहा है कि इसके लिए अमृत मिशन से जोडक¸र अस्पताल परिसर में पानी की समस्या दूर कराई जाएगी। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शौशाचल की स्थिति भी अच्छी नहीं है। इस पर भी चर्चा की गई। इस समस्या को भी दूर करने सीजीएमएससी के माध्यम से दूर कराने कार्ययोजना बनाई जाएगी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि बैठक में सीजीएमएससी के अधिकारी भी उपस्थिति थे। अस्पताल में शौचालय की समस्या से अवगत कराया गया है। इसे दूर करने के लिए पहल की जाएगी। एनएमसी में शौचालय का पाइप बड़े साइज का लगाया जाएगा। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, सहित अस्पताल के एमएस व चिकित्सक,स्टाफ शामिल रहे।
कतार लगाने की जरूरत नहीं,आभा ऐप से
करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब कतार लगाने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को मोबाइल से ही ओपीडी पर्ची की आनलाईन सुविधा आभा ऐप से मिलेगा। मरीजों को एप की वजह से अस्पताल आने के बाद उपचार पूर्व होने वाले समय की बर्बादी से मुक्ति मिल सकेगी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले कई दिनों से आभा एप का लाभ दिया जाना प्रारंभ किया गया है। मरीज या परिजन घर बैठे ही मोबाइल ऐप (आभा) के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर इसके लिए इस ऐप के क्यूआर कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आभा ऐप का उपयोग कोई भी स्मार्ट मोबाइल धारक कर सकता है। ऐप या क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्टर्ड ऑप्शन में जाकर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज कर रजिस्टर्ड करें। इसके बाद ओटीपी सत्यापन होगा और उपयोगकर्ता को अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर व ईमेल का विवरण देना होगा। इस ऐप से संबंधित क्यूआर कोड जिला अस्पताल में चस्पा किया गया है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को आभा ऐप से 170 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं शनिवार को भी 150 से अधिक मरीजों ने एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर पर्ची कटाने के लिए घंटों लाइन लगने से बचे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …