कोरबा,17 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के थाना बालकोनगर के अपराध क्र. 224/24 धारा 379,34 भादवि के मामले सदर के प्रार्थी विरेन्द्र कुमार खुंटे निवासी बालको अम्बेडकर चौक के पास भदरापारा बालको के द्वारा थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालको कंपनी के अंतर्गत ठेका कंपनी एलएंडटी में हेल्पर के पद पर काम करता है कि दिनांक 21.04.2024 को वह अपने मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 12 एडी 7882, को लेकर ड्यूटी हेतु बालको प्लांट के प्रोजेक्ट गेट के पास स्थित पार्किंग में प्रातः 08ः30 बजे हेण्डल लाक कर खड़ा करके प्लांट अंदर ड्यूटी करने चला गया तथा ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम 06ः20 बजे आकर देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवचेना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतीमा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में थाना बालको नगर में चोरों की धर पकड हेतु विशेष टीम तैयार किया गया, जिनके द्वारा दिनांक15.05.2024 एवं 16.05.2024 के दरम्यानी रात पेट्रोलिंग गस्त दौरान उक्त चोरी गये मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पूछने पर आकाश भिंगराज बताया मिला तथा उसके साथ साथ एक अन्य मोटरसाइकिल प्लैटिना में राकेश बघेल उर्फ रक्का नाम का लड़का मिला जिनसे उक्त गाडि़यों के संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे सके तथा उक्त गाडि़यों के कागजात भी उनके पास नहीं थे, जो उक्त दोनों को तलब कर थाना लाया गया जिनसे प्रातः समय स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा मिलकर 03 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी को अलग अलग तारिखों में अलग अलग स्थान से चोरी करना बताया । जिनके पास से 03 मोटर साइकल एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया एवं दोनो आरोपीयों 01- आकाश भिंगराज पिता सहदेव भिंगराज,उम्र 20 वर्ष, सा. आजाद नगर बालको थाना बालको जिला कोरबा (छ.ग.) 02- राकेश बघेल उर्फ रक्का पिता स्व. सुखदेवानंद बघेल उम्र 21 वर्ष सा. मटन नंबर ए 596 बालको थाना बालको जिला कोरबा (छ.ग.) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह, सउनि धनंजय जाटवर,प्र.आर. 336 राजनारायण सिंह, आरक्षक अनिल साहू,हरीश मरवी,सुजित कुरी,शत्रुहन बंजारे का विशेष योगदान रहा है।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …