दो दिन पहले पीएम मोदी के खिलाफ कटाक्ष करते हुए पोस्ट में लिखा था फोटो के लिए कुछ भी करेगा साला

-रवि सिंह-
कोरिया,17 मई 2024 (घटती-घटना)। कांग्रेस कमेटी के शिवपुर चरचा ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कटाक्ष करते हुए पोस्ट करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था,पोस्ट को देखने के बाद भाजपाईयों ने जरूर मित्रता निभाई और उसे संज्ञान में नही लिया लेकिन घटती-घटना के पत्रकार के जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए शुक्रवार के अंक में खबर का प्रकाशन किया था जिसके बाद कांग्रेस नेता ने सुर बदलते हुए सफाई पेश किया है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में ही सफाई दिया और कहा कि यह फिल्म का डायलॉग था। उसके बाद आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट भी एडिट किया गया है। हलांकि तब तक प्रकाशित खबर और वास्तविक पोस्ट कई लोगो तक वायरल हो चुका था।
कांग्रेस नेता ने यह लिखा था पोस्ट में
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश भर में चुनावी दौरे कर रहे हैं वे पिछले दिनों पटना साहिब में गुरूद्वारें गए हुए थे और मत्था टेकने के बाद सेवादारों की तरह सेवा भी किया था। इसी मौके की तस्वीर को पाकर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने अपने सोशल मीडिया में डाला और लिखा कि बीड़ी जिगर से जल सकता है लेकिन बिना चूल्हा जलाए दाल कैसे बन सकता है, फोटो के लिए कुछ भी करेगा “साला”। ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा किये गए उक्त पोस्ट के बाद कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं ने भी पीएम के खिलाफ उटपटांग शब्दों का प्रयोग किया है।
खबर प्रकाशन होते ही बदला सुर…पोस्ट हुआ एडिट
कांग्रेस नेता द्वारा आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया गया था और खबर का प्रकाशन घटती घटना अखबार ने प्रमुखता के साथ किया,जिसके बाद खबर वायरल होते ही कांग्रेस नेता ने पहले सोशल मीडिया में सफाई पेश किया और उसके बाद वास्तविक पोस्ट एडिट किया है। कांग्रेस नेता ने पहले लिखा कि पुष्पा फिल्म के डायलॉग को इतना सीरियस ले लिये दोस्तो,चलिए एडिट कर देता हूं। इसके बाद वास्तविक पोस्ट को एडिट करते हुए फोटो के लिए कुछ भी करूंगा मित्रों किया गया है। जाहिर सी बात है देश के अन्य कांग्रेसी नेताओं की तरह गंदी मानसिकता का परिचय देते हुए उक्त कांग्रेसी नेता द्वारा भी देश के संवैधानिक पद पर बैठे नेता के खिलाफ आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था, ऐसा प्रतीत होता है जैसे पीएम के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से ही राजनीतिक आकाओं के सामने नंबर बढता है। लेकिन जनता और सभ्य समाज ऐसे शब्दों को कतई स्वीकार नही करता।
भाजपा नेताओं की दोस्ती समझ से परे…
कोरिया जिले में भाजपाई सोए हुए हैं,कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम व अन्य नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में लगतार अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया जाता है, लेकिन कोरिया भाजपा के स्वयंभू यशस्वी जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में कार्यकर्ता एक शब्द बोलना नही चाहते यह गठबंधन समझ से परे है। ऐसा महसूस होता है जैसे भाजपाई भी कांग्रेसी नेताओं के किसी बोझ तले दबे हुए हैं और आपçाजनक पोस्ट के बावजूद कुछ बोलना पसंद नही करते। भाजपाईयों द्वारा पीएम समेत कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पोस्ट करने वाले कांग्रेसी नेताओं से मित्रता निभाना समझ से परे है।