नई दिल्ली@अगर नहीं मिला बहुमत तो क्या है भाजपा का प्लान बी…

Share


नई दिल्ली,17 मई २०२४ (ए) ।
देश में 4 चरणों के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। कुल 543 सीटों में से करीब 380 सीटों पर मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग कर ईवीएम में कैद कर दी है। 5 वें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इस बीच मंगलसूत्र, पाकिस्तान, आरक्षण जैसे माइंडगेम हावी हैं। इंडिया गठबंधन दावा कर रहा है चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने वाला है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि इंडिया गुट की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो क्या एनडीए के पास प्लान बी है?
इस सवाल का जवाब भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिया। एक साक्षात्कार में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्लान बी बनाने की जरूरत तभी होती है जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60 फीसदी से कम होती है। मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे।अमित शाह ने कहा कि मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है कि भाजपा बहुमत न हासिल कर पाए। 60 करोड़ लाभार्थियों की एक सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है। उनकी कोई जाति या आयु समूह नहीं है। जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply