अंबिकापुर,17 मई 2024 (घटती-घटना)। एंटी करप्शन यूरो की टीम ने अंबिकापुर नगर निवेश कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर छापा मारकर सहायक संचालक व मानचित्रकार को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा रिश्वत के रूप में 35 हजार रुपए ली गई थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी।
अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी को अपने रिश्तेदार की भूमि की उपयोगिता के एनओसी की जरूरत थी। इसके लिए वह नगरीय निकाय कार्यालय अंबिकापुर दफ्तर में पिछले दिनों पहुंचा था। एनओसी के एवज में वहां पदस्थ सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान व मानचित्रकार निलेश्वर कुमार धु्रव द्वारा 35 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। वसीम बारी उन्हें रुपए नहीं देना चाहता था। कई बार निवेदन करने के बाद भी उन्होंने बिना पैसे लिए काम नहीं करने की बात कही। इसके बाद उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन यूरो अंबिकापुर टीम से की। एसीबी की टीम ने सहायक संचालक व मानचित्रकार को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। इसके लिए रिश्वत की राशि के बारे में पहले मोबाइल पर दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग कराई। इसके बाद प्लान के अनुसार शुक्रवार की दोपहर केमिकल लगे रुपए देकर उसे नगर निवेश कार्यालय में भेजा। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे केमिकल लगा 35 हजार रुपए लेकर पीडि़त नगरीय निवेश कार्यालय पहुंचा। उसने जैसे ही रुपए सहायक संचालक व मानचित्रकार के हाथ में दी, आस-पास पहले से मौजूद टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को अपने साथ ले गई है।
संचालक ने दोनों को किया निलंबित
अंबिकापुर 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान तथा सहायक मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। संचालक ग्राम तथा नगर निवेश कार्यालय को जैसे ही दोनों के रिश्वतखोरी के आरोप पर गिरफ्तारी की सूचना मिली वैसे ही निलंबन आदेश जारी हो गया। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भाा देय होगा।
निलंबन अवधि में बालकृष्ण चौहान व नीलेश्वर कुमार ध्रुव, का मुख्यालय,कार्यालय संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, बिलासपुर निर्धारित किया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …