अंबिकापुर,@आधी कीमत पर वाहन फाइनेंस करने व शेष रकम नहीं पटाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,17 मई 2024 (घटती-घटना)। फर्जी कंपनी द्वारा आधी कीमत पर वाहन फाइनेंस कराने व शेष रकम कंपनी द्वारा देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
अनुसार के अनुसार कुसमी चिरपैनपारा निवासी मो. कलाम एवं अन्य संचालकों द्वारा खैरबार अम्बिकापुर में ड्रीम आरके ट्रेडिंग सर्विस प्रालि नामक कंपनी खोल कर वाहन फाइनेंस किया जाता था। ग्राहकों से वाहन के मूल्य का आधा पैसा लेकर फाइनेंस कराकर वाहन उपलध कराया ताता था एवं शेष रकम का भुगतान ड्रीम आरके ट्रेडिंग कंपनी द्वारा किए जाने का झांसा दिया जाता था। आधे कीमत पर वाहन उपलध होने के झांसे में आकर गांधीनगर थाना क्षेत्र के फोकटपारा इंद्रानगर निवासी महिला अनिमा बड़ा सहित कई लोगों ने वाहन फाइनेंस कराया था। अनिमा बड़ा ने ट्रेडिंग सर्विस प्रालि कंपनी से पिकअप वाहन फाइनेंस कराई थी। जिसकी कमीत 9 लाख 75 हजार रुपए थी। महिला ने वाहन फाइनेंस के दौरान 2 लाख 50 हजार रुपए कंपनी को दी थी और 2 लाख 85 हजार रुपए मो. कलाम व अन्य संचालकों को दी थी। वाहन का शेष रकम कंपनी द्वारा पटाए जाने का झांसा दिया गया था। फाइनेंस के दौरान प्रार्थिया चेक भी दी थी। उक्त कंपनी के संचालकों द्वारा करीब डेढ़ वर्ष तक वाहन के किश्त का भुगतान किया गया। इसके बाद भुगतान करना बंद कर दिया गया। अनिमा बड़ा ने किश्त भुगतान करने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी करने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी।

ये आरोपी गिरफ्तार
लोगों को आर्थिक लाभ होने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने कंपनी के एजेंट विनोद कुमार खलखो (37) निवासी बासाझाल बिलासपुर थाना बतौली हाल मुकाम फुंदुरडिहारी बिचपारा गांधीनगर,सागर बा (39) निवासी खैरबार थाना कोतवाली अम्बिकापुर व मनोज मोहन खलखो (35) निवासी खैरबार थाना कोतवाली अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, अमित प्रताप सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह,शिव राजवाड़े, शिवमंगल सिंह, रिंकू गुप्ता, रमन मण्डल शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply