रामानुजगंज,16 मई 2024 (घटती-घटना)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा घोषित बोर्ड के परीक्षा परिणाम 2024 में न्यू एरा पब्लिक स्कूल रामानुजगंज के मयंक सिंह पिता मनोज सिंह ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें की 11 बच्चों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं इसी तरह वृत्त रंजन मित्र 84.4 प्रतिशत, कुमकुम सरकार ने 84 प्रतिशत, श्रेयांश गुप्ता 83.6 प्रतिशत, शिवांश यादव 82.7 प्रतिशत, इशिका गुप्ता 81.4 प्रतिशत रिया गुप्ता 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता स्कूल के शिक्षकों एवं स्कूल के शैक्षणिक वातावरण को दिया है। कक्षा 12 वीं में भी न्यू एरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है 12 वीं में कल 19 छात्र अध्ययन कर रहे थे, जिसमें की 14 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं और 6 छात्रों में 75प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है न्यू एरा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य पी.राय ने बच्चों के इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिए हैं न्यू एरा पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक राकेश गुप्ता ने सफलता अर्जित करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि पिछले वर्ष से इस वर्ष का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है इसके लिए उनके माता-पिता और सभी शिक्षकों को बधाई दिये है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …