कोरिया@शिक्षक की पुत्री सानवी जायसवाल दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कोरिया एवम एमसीबी जिले में आई प्रथम

Share

सानवी के जिला में टॉप करने से विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र का नाम हुआ राशन

कोरिया,16 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में पदस्थ व्याख्याता शिक्षक सुशील जायसवाल निवासी डबरीपारा जमगहना की बिटिया शानवी जायसवाल ने कोरिया एमसीबी संयुक्त जिले की मेरिट सूची में कक्षा दसवीं सीबीएसई परीक्षा परिणाम में अपना प्रथम स्थान बनाया है शानवी जायसवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शानवी जायसवाल बैकुंठपुर रामपुर स्थित संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत हैं। बता दें की शानवी जायसवाल के पिता जहां व्याख्याता हैं वहीं उनकी माता भी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षिका हैं। शानवी जायसवाल के चाचा भी एक गणित के व्याख्याता हैं वहीं एक चाचा उनके शिक्षक पद पर पदस्थ हैं, उनके परिवार में उनके एक चाचा ग्राम पंचायत सचिव पद पर भी पदस्थ हैं वहीं एक चाचा उनके शासकीय विद्यालय में लिपिक पद पर पदस्थ हैं उनकी एक चाची शिक्षक हैं वहीं उनकी चाची ने भी हाल ही में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास की है। कुल मिलाकर शानवी जायसवाल का पूरा परिवार शिक्षा क्षेत्र से ही जुड़ा हुआ हैद्य संयुक्त जिला मनेद्रगढ़ और कोरिया में टॉप पर रही 97.4 प्रतिशत अंक के साथ शानवी जायसवाल जिला मनेन्द्रगढ़ एवं कोरिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, गुरुजनों और जिला कोरिया का नाम रोशन की हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply