रायपुर@छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

Share

रायपुर,16 मई 2024 (ए)। छाीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम आज जारी किए गए. ओपन हाई स्कूल परीक्षा 2024 का परिणाम 54.39 प्रतिशत रहा। वहीं हायर सेकेंडरी का रिजल्ट 66.3 प्रतिशत रहा। राज्य ओपन स्कूल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया,हाईस्कूल परीक्षा 2024 में बालिकाओं का 56.16 प्रतिशत और बालकों का परिणाम 53.13 प्रतिशत रहा। बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा में 41,019 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। 38,405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 38,396 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परीक्षा परिणाम में उाीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 20,884 है। प्रथम श्रेणी में 14.45 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 21.97 प्रतिशत विद्यार्थी उाीर्ण हुए। सचिव साहू ने बताया,नौ विद्यार्थियों का रिज़ल्ट विभिन्न कारणों से रोका गया है। पिछले वर्ष की तुलना में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हाई स्कूल परीक्षा पास करने के लिए अभ्यार्थियों को 9 मौक¸ा दिया जाता है। जिस सजेक्ट में पास हुए हैं उस सजेक्ट क¸ाफि़ले पर दोबारा नहीं देना पड़ता है। जिस सजेक्ट में फ़ेल हुए हैं उसी सजेक्ट का दोबारा पेपर लिया जाता है। हायर सेकेंडरी में बालिकाओं का प्रतिशत 67.37 और बालकों का रिजल्ट 64.88 प्रतिशत रहा। 55490 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 52,982 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। घोषित परीक्षा परिणाम में 32,563 विद्यार्थी उाीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी से 17. 49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 26.13 प्रतिशत विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में 21.2 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 13 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। 7 परीक्षार्थियों के परिणाम नक¸ल प्रकरण के कारण और 6 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जाँच की श्रेणी में रोका गया है। राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply