Breaking News

अंबिकापुर,@प्रसाद के रूप में नशीले पदार्थ खिलाकर 8.51 लाख रुपए ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,16 मई 2024 (घटती-घटना)। प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर शिक्षक से 8 लाख 51 हजार रुपये ठगी करने वाले 4 आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि जगसाय राजवाड़े मणिपुर थना क्षेत्र के बरढोढ़ी सरनापारा का रहने वाला है। वह शिक्षक है। नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाला एक अज्ञात व्यक्ति से इसकी कुछ दिनों से मोबाइल पर बातचीत होती थी। 29 अपै्रल को वह व्यक्ति जगसाय के घर मिलने आया था और चाय पानी पीकर हर्बल प्रोडक्ट का काम होना बोलकर अंबिकापुर चला गया। अगले दिन पुनः उक्त व्यक्ति किसी एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ लेकर जगसाय के घर आया जो नागपुर देवी दर्शन कर वापस लौटना बताया था,उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रसाद के नाम पर नशीले पदार्थ खिला दिया। जिससे जगसाय बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब घर वाले वापस आए तो वह बेहोश पड़ा था। होश हाने पर वह देखा की अज्ञात दोनों व्यक्ति वहां नहीं थे। परिवार वालों ने घर में रखे सामान को मिलान किया तो पता चला की पेटी में रखे 8 लाख 51 हजार रुपए नहीं थे। वह मामले की रिपोर्ट 2 मई को मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पास पास संबंधित मार्ग में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला। साइबर सेल ने घटना के दौरान स्विफ्ट कार का प्रयोग होना पुलिस को जानकारी दी। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस टीम रायपुर पहुंचकर कार चालक शीत सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वह पुलिस को बताया कि अपने साथी सुखदेव साहू, गिरधारी साहू व आंसू झा उर्फ अभ्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। कार चालक आरोपी शीत सोनवानी (21) निवासी भीमनगर रायपुर के निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी सुकदेव साहू (35) ग्राम सिंघारी थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, गिरधारी साहू उर्फ राजा (32) ग्राम उर्ला थाना ऊरला जिला रायपुर छाीसगढ व अभय उर्फ अंशु झा (36) ग्राम मूरी बाहर थाना टिटलागढ़ उड़ीसा हाल मुकाम शंकरनगर जिला रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 420, 489 (क ), 489 (ग), 489 (घ), 489 (ड़) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जाली नोट व तंत्र-मंत्र
का सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कजे से 1 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त 11 नग मोबाइल सहित 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10.50 लाख रुपये मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12.50 लाख मूल्य का,नोट गिनने की मशीन 1 नग, कलर प्रिंटर 1 नग, स्कैनर 1 नग, सोने का नकली बिस्कुट सहित तंत्र-मंत्र का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन कर तंत्र-मंत्र की विधि से 8 लाख 51 हजार रुपये को 1 करोड़ रुपए में बदल देने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। घटना दिवस 30 अपै्रल को प्रार्थी जगसाय राजवाड़े के घर जाकर प्रार्थी को झांसे में लेकर प्रसाद के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर 8 लाख 51 हजार रुपए ठगी करना बताया। घटना के समय 2 आरोपी पिडि़त के घर आए थे जिसमें 1 आरोपी कार मे बैठा था व एक अन्य आरोपी रायपुर में बैठकर घटना करने के बारे में अन्य आरोपी को बताता रहता था। घटना कारित करने के पश्चात सभी आरोपी मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 8451 से रायपुर फरार हो गए थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!