सूरजपुर,15 मई 2024 (घटती-घटना)। बुधवार की सुबह बकालो जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने गए तीन लोगों पर भालुओ ने हमला कर इन्हें जख्मी कर दिया है। जिनको उपचार के लिए सूरजपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गम्भीर होने पर अम्बिकापुर चिकित्सालय रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम बकालो के अनुस राम, शिवराम व सुखमनिया जंगल मे बुधवार को तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। जहां उन लोगो पर भालुओ ने अचानक हमला कर दिया। भालुओ के अचानक हमला करने से तीनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सूरजपुर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से शिवा और अनुस को अम्बिकापुर चिकित्सालय रिफर किया गया है और महिला का उपचार सूरजपुर जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
