कोरबा,@परिवहन विभाग द्वारा 1284 प्रकरण के साथ वसूला गया 21 लाख 87 हजार शमन शुल्क

Share

कोरबा,15 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिला के परिवहन विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा लापरवाह वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसके बाद भी वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है । माह अप्रैल में विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए इन लापरवाह वाहन चालकों के कुल 1284 प्रकरण दर्ज किए गए,जिसके अंतर्गत 21 लाख 87 हजार शमन शुल्क वसूला गया । जिले में दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ने से आए दिन सड़क हादसे भी घटित हो रहे है ,इन घटित सड़क हादसों पर रोक लगाने पुलिस और प्रशासन हर संभव प्रयासरत है साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा भी चौक चौराहों पर भी लगातार वाहनों की जांच की जा रही है जिससे शहरी क्षेत्रों में दुर्घटना में कमी आ सके साथ ही दूसरी ओर जिला परिवहन विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा अंचल के बाहर राज्य और राष्ट्रीय मार्गों पर लगातार कार्यवाही जारी है,ताकि सड़क नियमों का उचित पालन हो सके एवं सड़क हादसों पर भी लगाम लगाया जा सके,जिसके लिए परिवहन विभाग के उड़ान दस्ता दल द्वारा शक्त कार्यवाही की जा रही है,जिसका परिणाम स्वरूप काफी हद तक भारी वाहनों में अधिभार और तेज रफ्तार चलने वालों पर कमी आई है ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply