अंबिकापुर,15 मई 2024 (घटती-घटना)। ट्रिप प्रोडक्शन के तत्वावधान में यूटी पिगेंट रनवे शो मिस मिस्टर मिसेज़ सेंट्रल इंडिया सीजन 2 का ऑडिशन कल होटल शैलगिरी में रखा गया था जिसमे चुने हुए प्रतियोगियों को 15 जून के फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा ,रायपुर में होनेवाले फाइनल में मुंबई से साना सुल्ताना सेलिब्रिटी बनके आ रही हैं,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह,कार्यक्रम के आयोजक तृप्ति रॉय चौधरी,मृणमय सिंह,पूजा गुप्ता तथा अंबिकापुर जि़ले भर से प्रतियोगी शामिल रहे,और इक्षुक प्रतियोगी 9399957909 पर संपर्क भी कर सकते हैं । आयोजकों ने बताया कि फाइनल जीतने वाले प्रतियोगी को ईनाम अलावा हिन्दी एल्बम में एक्टिंग करने का मौक¸ा मिलेगा ।
